शहीद दिवस पर इंन्किलाब पद यात्रा में भारी संख्या में उमड़ा जन सैलाब

किरतपुर/बाहुपुरा
शहीद दिवस पर भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज और हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम के द्वारा संयुक्त रूप से इंन्किलाब पद यात्रा का आयोजन किरतपुर ब्लॉक के गाँव सिसौना से लेकर ग्राम बाहुपुरा तक किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे !
सर्व प्रथम ग्राम सिसौना स्थित शहीद भूदेव सिंह, सेना मैडल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए और हरवेंद्र राणा के द्वारा शहीद के पिता यशपाल सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया!
टीम स्वराज की अध्यक्ष रेनू राणा के द्वारा वीरांगना नीतू देवी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया!
ग्राम वासियों के द्वारा इंन्किलाब पद यात्रा का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया !
ग्राम बाहुपुरा स्थित सभा स्थल पर पहुँचकर दोनों टीमों के सदस्यों और ग्राम वासियों और छेत्र वासियों के द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई!
इंन्किलाब पद यात्रा का आयोजन डॉ. धर्मेन्द्र चिकारा मुख्य उपाध्यक्ष टीम हिन्द युवा व रिंकू चौधरी टीम स्वराज ग्राम अध्यक्ष महलकी के द्वारा कराया गया सभा का मंच संचालन मेनका तोमर और नरेश कुमार द्वारा किया गया !
टीम स्वराज की तरफ़ से जिला अध्यक्ष निशि चौधरी, तहसील अध्यक्ष सोनू चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष विमलेश देवी द्वारा शहीद भूदेव सिंह स्मारक पर टीन सेड लगाये जाने की माँग की गई और टीम को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया !
हिन्द युवा टीम की तरफ़ से जिला अध्यक्ष शुभम कटारिया, जिला संगठन मंत्री अमित देशवाल, जिला सचिव विकास कुमार, बबलू चौधरी के द्वारा बिजनौर शहर स्थित सेंट मैरी चौक को शहीद चौक बनाये जाने और शहीदों की प्रतिमाएं लगाये जाने की माँग की गई और शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला गया और समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए सभी से एकजुट होकर प्रयास करने के लिए निवेदन किया गया!
टीम स्वराज द्वारा रिंकू चौधरी को ग्राम अध्यक्ष महलकी, बबली देवी को ग्राम अध्यक्ष चंदापुरा, शिल्पी रानी को ग्राम सचिव महलकी मनोनीत किया गया!
टीम हिन्द युवा द्वारा डॉ. धर्मेन्द्र चिकारा को मुख्य जिला उपाध्यक्ष, विकास कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, डॉ. नईम अहमद को जिला सचिव, रोबिन कुमार जिला सचिव, शरद दुबे ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर, रूपेन्द्र सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, तेजपाल सिंह ब्लॉक सचिव मनोनीत किये गए!
यात्रा में बड़ी संख्या में जन सैलाब उमडा और पुलिस प्रसाशन के द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये गए और शांति पूर्ण ढंग से इंन्किलाब पद यात्रा का समापन कराया गया!
यात्रा में मुख्य रूप से रेखा देवी तहसील उपाध्यक्ष, ललिता चौधरी मुख्य ब्लॉक उपाध्यक्ष, रजनी राजपूत ब्लॉक प्रभारी, प्राची राजपूत ब्लॉक सचिव, पिंकी देवी नगर अध्यक्ष किरतपुर, संगीता देवी नगर अध्यक्ष नजीबाबाद, अर्पणा शर्मा ब्लॉक महासचिव, रोशी राणा, कविता देवी ब्लॉक संयोजक, ज्योति शर्मा, रश्मि शर्मा, सोनम, रीता देवी, रामेश कली, वीरवती देवी, लीलावती, सुमित्रा, बबीता, साक्षी, पुष्पा, सुनीता, सृष्टि, आयुषी, ममता, संतोष, पूनम, युधवीर सिंह, समशेर सिंह, समरपाल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, योगेंद्र फौजी, जोगेंद्र फौजी, रोहित प्रधान, चंद्रपाल सिंह, डॉ. ऋतिक कुमार, डॉ. रोबिन कुमार, सुबोध कुमार, जयपाल सिंह, आशु चौधरी, गौरव, निर्पेंद्र, संजीव कुमार, बब्बू सिंह आदि शामिल रहे!

Share
Now