ओमिक्रॉन वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार ने चिता बढ़ा दी है. 17 राज्यों में 400 के पार केस हो गए हैं. दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है. कुल केस की तादाद 415 हो गई है. देशभर में जश्न पर ब्रेक लग गया है. महाराष्ट्र, गुजरात हरियाणा में लेट नाइट पार्टियों पर पाबंदी लग चुकी है. दिल्ली-एमपी-यूपी-कर्नाटक में पहले ही रोक है. बूस्टर डोज पर फैसले के लिए सरकार 3 हजार लोगों पर परीक्षण शुरू कर रही है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 77 हजार के पार है.
Omicron: देश में ओमिक्रॉन की तादाद हुई 415, राज्यों में लौटा पाबंदी का दौर
