Omicron : भारत में पिछले 24 घंटे में 410 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 4 हजार पार

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron की रफ्तार भी काफी तेज हो रही है. पिछले 24 घंटे में 410 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार पार हो चुकी है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 4,033 हो चुके हैं. वहीं, 1552 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी भी सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले बने हुए हैं. यहां ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 1,216 हो गई है. दूसरे नंबर पर अब दिल्ली की बजाय राजस्थान पहुंच गया है. राजस्थान में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 529 हो गई है, वहीं, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 513 है. 

इसके अलावा अब तक कर्नाटक में 441, केरल में 333, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 123, तेलंगाना में 123, उत्तर प्रदेश में 113, ओडिशा में 74, आंध्र प्रदेश में 28, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान एंड निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, पुड्डुचेरी में 2, छ्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है.

कहां कितने मरीज हुए ठीक?
महाराष्ट्र में 454, राजस्थान में 305, दिल्ली में 57, कर्नाटक में 26, केरल में 93, गुजरात में 186, तमिलनाडु में 185, हरियाणा में 92, तेलंगाना में 47, उत्तर प्रदेश में 6, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 9, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 10, गोवा में 19, मध्य प्रदेश में 10, असम में 9, उत्तराखंड में 5, मेघालय में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, पुड्डुचेरी में 2, छ्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 ओमिक्रॉन मरीज ठीक हो चुका है.

Share
Now