Omegle Shutdown: विश्व में बंद हुई 14 साल से चल रही लाइव चैटिंग वीडियो कंपनी….

पोपुलर लाइव वीडियो चैट Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का एलान किया है।

बता दें Omegle 14 साल से अपनी सेवा दे रही थी। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत मिलने के बाद Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है।

वही के संस्थापक लीफ के ब्रूक्स ने एक बयान में कहा कि वेबसाइट का संचालन अब आर्थिक या मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ नहीं रह गया है। संस्थापक का यह बयान तब आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के नियामकों की बढ़ती जांच का सामना करना पड़ रहा है।

दावे के मुताबिक एक नाबालिग यूजर के अकाउंट को लेकर ओमेगल के खिलाफ नवंबर 2021 में मुकदमा दायर किया गया था। कोर्ट में ओमेगल की कानूनी टीम ने तर्क दिया कि जो कुछ हुआ उसके लिए वेबसाइट दोषी नहीं है।

ब्रूक्स ने माना कि कुछ लोगों ने उनके प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया, जिसमें जघन्य अपराध भी शामिल हैं।

Share
Now