मुख्य मंत्री आगमन को लेकर बाल्मिकी नगर का जायज़ा लिया पदाधिकारी कुंदन……

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन एवं कैबिनेट बैठक को लेकर आज शाम पहर को पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, डीडीसी पश्चिम चंपारण, एसडीएम बेतिया के साथ ही जिला प्रशासन के साथ ही विभिन्न अधिकारी के द्वारा विभिन्न स्थलों का जायज़ा डी एम कुंदन कुमार ने उपस्थित हो कर बाल्मिकीनगर में आगमन पर सरकारी अतिथि भवन, जंगल कैम्प, बाल्मिकी विश्राम गृह, मृत केनाल नहर का भी जायजा लिया।

जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कनवेशर सेंटर का जायज़ा लेने के बाद फ़िर वन विश्राम परिसर में ऑडियो वीडियो कक्ष के साथ ही जर्मन टेंट हाऊस का भी जायजा लेने के बाद कई अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने नदी घाटी योजना विद्यालय परिसर में गाड़ी पार्किंग स्थल पर पहुंच कर बन रहे पंडाल को देखा और फ़िर कई अहम बिंदुओ पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर नौका विहार गोल चौक स्थित नहर पर पहुंच कर नहर में नाव पर बैठ कर नौका विहार का आनंद लिया और साथ ही डीडीसी पश्चिम चंपारण, एसडीएम बेतिया, जिला प्रशासन बेतिया, डीएसपी बगहा, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा, डीएसएलआर बगहा, बाल्मिकी वन कार्यालय के पदाधिकारी महेश प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा 01& 02, मनरेगा पदाधिकारी बगहा 02 के साथ ही कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

डीएम कुंदन कुमार ने गोल चौक स्थित मिरिज कैनाल नौका विहार के लिए एवं स्थल का भी जायजा लिया।
वन विश्राम कक्ष कैबिनेट की बैठक को लेकर सवाल कच्छ का जायजा जर्मन टेंट हाउस का भी जायजा लिया नदी घाटी योजना स्थित बन रहे पंडाल का भी जायजा लिया इको पार्क, सरकारी अतिथि भवन के साथ है अन्य क्षेत्रों का भी जायजा लिया।
डीएम कुंदन कुमार ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद जलील अहमद को कई दिशा निर्देश दिया गया साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर जल जीवन हरियाली के तहत छायाचित्र अंकित करने का भी सुझाव दिया गया।

जिला संवाददता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now