वर्ग बार भागीदारी का मिले लाभ उपेक्षा सहन नहीं करेगा ओबीसी
अनूपपुर। ओबीसी महासभा द्वारा आरक्षण को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम आज ज्ञापन सोपा है सोप के ज्ञापन में ओबीसी को सामान्य जनगणना में जातिगत जनगणना के साथ-साथ भारतीयों में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात कही गई है वहीं ओबीसी महासभा ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश और प्रदेश में ओबीसी की भागीदारी है उसे हिसाब से उसे लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे में ओबीसी महासभा जिला इकाई अनूपपुर में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अनूपपुर को ज्ञापन सौंपते हुए 14 बिंदुओं के आधार पर अपनी मांग रखी है।
ओबीसी महासभा द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के नाम जिला प्रशासन को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी समाज की जनगणना, आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से रखी गई यह मांगे
- 2027 की जनगणना में जातिगत जनगणना को अनिवार्य किया जाए।
- एससी-एसटी की तरह ओबीसी समाज को भी 70 लाख नौकरियों का विशेष भर्ती अभियान चलाकर अवसर दिए जाएं।
- मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को 13% से बढ़ाकर 27% आरक्षण लागू किया जाए।
- मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं प्राइवेट संस्थानों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण लागू किया जाए।
- ओबीसी समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध अत्याचार निवारण अधिनियम (OBC Atrocity Act) लागू किया जाए।
- बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा जिले के हर तहसील मुख्यालय पर स्थापित की जाए।
- पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को 42% किया जाए एवं भूतकाल में हटाए गए आरक्षण को बहाल किया जाए।
- शासकीय सेवाओं में ओबीसी वर्ग का 42% आरक्षण तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
- अपराधियों द्वारा ओबीसी समाज के नेताओं की हत्या व अपहरण जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए।
- जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय स्तर पर संविधानिक मान्यता देकर नीति बनाई जाए।
- थाना गौरिहार के अंतर्गत नगमा पखरी ग्राम में रामबाबु पटेल को गोली मारकर घायल करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
- दिल्ली नगर निगम कि सभी सीटों पर ओबीसी रिजर्वेशन दिया जाए।
- दिल्ली में ओबीसी सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाए।
- विषयांतर्गत लेख है कि उ. प्र. के इटावा मैं यादव समाज के कथावाचक पुरोहित को जिस तरह अपमानित किया गया जिसकी ओबीसी महासभा घोर निंदा करती है सर्वविदित है कि मुकटमणि यादव एवं उनके सहयोगी साथियों को अपमानित किया महिला के पैर में नाक रगड़वायी गई इतने में भी मन नहीं भरा तो महिला के मूत्र का छिडकाव किया गया जो निंदा भर नहीं बल्कि घोर निंदा ओबीसी महासभा करती है और इस तरह की अपराधिक घटनाओं को रोकने कोई ठोस कदम उठाते हुए कार्यवाही किया जाना चाहिए।
कि हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पनागर तहसील में कथावाचिका देविका पटेल जी को सार्वजनिक रूप से भागवत कथा कहने से रोका गया तथा उन्हें अपमानित किया गया।
कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव, ओबीसी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल पटेल के साथ प्रमुख रूप से रामखेलावन राठौर, सुनील पटेल, शिव शेखर यादव, निरंजन यादव, कृष्ण प्रसाद, सचिन पटेल, हीरामणि परस्ते, ब्रज कहार, रामाश्रय सिंह, राजकुमार राठौर, भूरा यादव, नंदकुमार यादव, विजय सिंह, जगदंबा प्रसाद, गंगाराम पटेल, विनय विश्वकर्मा, विवेक यादव, लालमणि राठौर, जेके कहार सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

