बेगुसराय ; – नावकोठी थाना परिसर नावकोठी में गुमशुदा से संबंधित शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक बेगूसराय योगेंद्र कुमार के निर्देशानुसार नावकोठी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में गुमशुदा से संबंधित शपथ दिलाई गई।परशुराम सिंह ने थाने में पदस्थापित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि लापता हुए लोगों को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उन्हें तलाश करने की प्राथमिकता देनी होगी।गुमशुदगी संबंधित जानकारी प्राप्त होते ही क्विक रिस्पांस से ज्यादा मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले थाना क्षेत्र में हो तो कभी भी शिथिलता ना बरतें।वहीं उन्होंने कहा कि नाबालिग से संबंधित गुमशुदा के मामलों पर शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर आने वाले पीड़ित पक्षों को तत्काल राहत देते हुए सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज कर लेनी है।उसके बाद तत्काल अनुसंधान प्रारंभ कर देना है।परशुराम सिंह ने बताया कि ऐसे निर्देश पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा प्राप्त हुआ है।पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार रविवार को थाना परिसर में एसआई अरविंद शुक्ला, एसआई अशोक कुमार, एसआई खुशबू कुमारी, स.अ.नि.अरविंद कुमार सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों को गुमशुदगी से संबंधित शपथ दिलाई गई है
रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान