हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना शनिवार सुबह को हुई। अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसके बाद डीजीएम कुमार गौरव की इलाज के दौरान हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में मौत हो गई।
वही, घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और अन्य कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचे हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आए। एनटीपीसी कर्मचारियों में आक्रोश है और इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दे की पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब एनटीपीसी के अधीन कंपनियों के कर्मचारियों पर इस तरह की गोलीबारी की वारदात हुई है। पहले भी इस तरह की वारदात हुई है, जिनमें मौतें भी हो चुकी हैं।
रिपोर्ट:- कनक चौहान