अब इस महिला IPS पर मकान मालिक को किराया ना देने का लगा आरोप ! पति-पत्नी IPS के खिलाफ जांच शुरू…..

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे के आईपीएस दंपती की वजह से सियासत और सोशल मीडिया में रविवार को हड़कंप मच गया. आईपीएस पति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो घूस मांगते दिखे वहींआईपीएस पत्नी पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने मकान मालिक के घर पर कब्जा कर लिया.

वीडियो में IPS अनिरुद्ध घूस मांगते दिखे : रविवार को सोशल मीडिया में अचानक एक 33 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. दावा किया गया कि वीडियो में दिखाने वाला सख्स 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह हैं, जो एक व्यक्ति से वीडियो कॉल के दौरान 20 लाख रुपये की घूस मांग रहे थे. वीडियो में आईपीएस अनिरुद्ध एक व्यापारी से पूछ रहे हैं आज कितना भेज रहे हैं’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिए’. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की सच्चाई पता की गई तो सामने आया कि वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना तब का है जब अनिरुद्ध सिंह ASP चैतगंज, वाराणसी थे. इसी दौरान एक स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद ये वीडियो सामने आया था. उस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने इसे ट्रैप बताया था.

दो साल पहले हुई जांच में मिली क्लीन चिट : वीडियो वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय ने अनिरुद्ध सिंह को इंटेलिजेंस में बतौर ASP तैनात कर दिया गया. मुख्यालय के निर्देश पर वायरल वीडियो की जांच हुई और इसमें उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी. क्लीन चिट मिलते ही उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर फिर एसपी मेरठ ग्रामीण कर दी गई. मौजूदा समय अनिरुद्ध मेरठ में ही तैनात हैं. रविवार को वीडियो वायरल हुआ तो मेरठ पुलिस की ओर से एक ट्वीट कर सफाई दी गई कि वीडियो का मेरठ से कोई संबंध नहीं है और यह दो साल पुराना है. यही नहीं इस वीडियो से संबंधित जांच भी पूर्ण हो चुकी है.

कांग्रेस व अखिलेश यादव ने IPS के सहारे सरकार को घेरा : पुलिस महकमे के एक अधिकारी का घूस मांगते वीडियो वायरल हुआ तो विपक्ष ने इस मौके को लपक लिया और कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह IPS अनिरुद्ध सिंह हैं, जो इन दिनों मेरठ में तैनात हैं. सरेआम एक व्यापारी से पूछ रहे हैं, ‘आज कितना भेज रहे हैं?’ फिर कहते हैं, ‘मिनिमम 20 भेजिये.’ यानी बिना लाग-लपेट 20 लाख का डिमांड. वैसे इतना धन अकेले पचाना है या खाकी-सफेदी से लेकर भगवाधारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं?

Share
Now