अब इस बीजेपी के बड़े नेता और राज्य सभा सांसद का कोरोना से हुआ निधन…

कोरोना संक्रमण भारत में पांव पसारता जा रहा है। अगर बात करे तो अमेरिका छोड़ कर भारत ने सभी देशो को कोरोना संक्रमण के मामलें में पीछे छोड़ दिया है। आज भारत कोरोना पीड़ित देशो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।वही शुरुआती दौर से ही जिस तरह सरकार की और से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। तो वही अब इस संक्रमण की चपेट में आम लोगो के साथ साथ नेता भी आ गए है।

हाल ही में राज्यसभा सांसद और कर्नाटक बीजेपी के नेता अशोक गास्ती कोरोना संक्रमित हो गए थे जिनका इस संक्रमण के चलते गुरुवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले भाजपा नेता अशोक गास्ती ने इस साल 22 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी।
कर्नाटक के रायचूर जिले में बीजेपी को संगठिन और मजबूत बनाने का श्रेय गास्ती को दिया जाता है। गास्ती 18 साल के थे तभी उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी और कर्नाटक बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

Share
Now