अब डोनाल्ड ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार ! खुद बताया कब हो सकते हैं गिरफ्तार….

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद की गिरफ्तारी को लेकर आशंका जाहिर की है. उन्होंने संभावित गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ट्रंप का दावा है कि आगामी 21 मार्च (मंगलवार) को उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. ट्रंप ने कहा कि मैनहट्टन के अभियोजक ‘हश मनी’ (किसी बात का खुलासा करने से रोकने के लिए गुप्त भुगतान) मामले में उन्हें आरोपित करने की तैयारी में जुटे हैं.

सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी का दावा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर किए गए कथित गुप्त भुगतान को लेकर उन पर आरोप तय किए जाने हैं. इसको लेकर मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में उनकी पेशी है. इसी दिन उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर दावा किया है

Share
Now