अब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की भी बढ़ेंगी मुश्किलें!! हत्या की f.i.r. के लिए मारे गए पत्रकार का भाई पहुंचा ….

लखीमपुर-खीरी के तिकुनिया हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में 156(3) सीआरपीसी के तहत अर्जी देते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की दरख्वास्त की है। प्रभारी सीजेएम मोना सिंह ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए तिकोनिया पुलिस को 15 नवम्बर तक आख्या देने का आदेश दिया है।

तीन अक्टूबर को तिकोनिया में बवाल हो गया था। इस बवाल में चार किसान, तीन भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार निघासन निवासी रमन कश्यप की मौत हो गयी थी। बवाल के बाद एक मुकदमा किसानों की तरफ से दर्ज कराया गया था। इसमे केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत पन्द्रह बीस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का मुकदमा भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है।

पहले मुकदमे में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दूसरे मुकदमे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बवाल में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पवन ने अर्जी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत चौदह लोगों को आरोपी बताया है। अर्जी में दर्शाए गए 13 आरोपी इस वक्त जेल में हैं। कोर्ट ने अर्जी पर तिकोनिया पुलिस से 15 नवंबर तक आख्या तलब की है। पवन ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले तिकुनिया कोतवाली में तहरीर दी थी। पर वहां न उनकी तहरीर ली गई और न ही दर्ज कराए गए पहले मुकदमे की कॉपी दी गई।

Share
Now