अब संभल में सपा सांसद के घर छापेमारी लाव लश्कर के साथ पहुंची बिजली विभाग….

आपको बता दे की सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है जिसके बाद बिजली विभाग की टीम गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ सांसद के आवास पर पहुंची और मीटर रीडिंग, एसी, पंखे व अन्य उपकरणों का लोड चेक किया, जहां अनियमितताएं पाई गईं। बता दे की धीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद के आवास पर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है और पुराना मीटर सील कर दिया गया है, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है।

साथ ही आपको बता दे की बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को संभल के सरायतरीन क्षेत्र में 20 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। नवाबखेल मोहल्ले में एक गोदाम को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था, जहां 11 ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे। टीम ने अन्य 9 स्थानों पर भी बिजली चोरी का पता लगाया। एसडीओ कृष्ण गोपाल ने बताया कि दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now