Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

अब इस प्रदेश के CM भी हुए कोरोना पॉजिटिव…..

  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं,
  • फिलहाल दिल्ली में घर पर पृथकवास में है,

अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि वह मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित हो गये और फिलहाल नयी दिल्ली में घर में पृथक-वास में हैं। खांडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ मैंने आरटी-पीसीआर जांच करायी है और मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें बीमारी के लक्षण नजर नही आ रहे हैं और मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।

” उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आप को पृथक वास में कर लिया है और वह उन सभी से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध करते हैं जो उनके संपर्क में आये हैं। खांडू 12 सितंबर को सरकारी यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी गये थे।

Share
Now