अब राहुल गांधी ने सब्जी वाले को अपने घर पर बुलाकर खुद परोसा खाना! साथ ही किया…..

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह के वायरल वीडियो को देखने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी, जिसकी विडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर आज शेयर की है. राहुल गांधी ने वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं. राहुल ने कहा, उस भारत की आवाज सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है. रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया.

दरअसल सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. मुलाकात के दौरान रामेश्वर सिंह ने कहा कि मेरा मन बहुत उछल-उछल कर कह रहा है कि एक बार सर से जरूर मिलूंगा. इस पर राहुल ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि मुझे आप सर क्यों बुला रहे हैं. मेरा नाम राहुल है, आप मुझे राहुल बुलाएं. इसके बाद रामेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे कोई फल नहीं मिल रहा मैं मेहनत तो बहुत कर रहा हूं. इस पर राहुल कहते हैं कि मेहनत को आप बहुत कर रहे हो.

राहुल गांधी ने रामेश्वर सिंह को परोसा खाना

इसके बाद रामेश्वर सिंह कहते हैं कि सरकार ही ऐसी है कि कोई सरकार वाले सुनते ही नहीं हैं. आपने मेरी सुनी है तो आप से मैंने अपनी गुहार लगाई है. राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि जो गरीब है वो और गरीब होता जा रहा है, जबकि जो अमीर है वो और आबाद होता जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह को अपने हाथ से खाना परोसा. राहुल गांधी ने इस दौरान रामेश्वर सिंह की पत्नी से यह भी खाने के लिए पूछा लेकिन उनका व्रत था तो राहुल गांधी ने उन्हें फल दिए.

भावुक मुलाकात, राहुल ने सुना दर्द

राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर सिंह ने अपनी गरीबी और जीवनशैली के बारे में उन्हें बताया. रामेश्वर सिंह ने कहा कि वो जब शहर आए थे तो यह सोचकर आए कि यहां अमन-चैन होगा. लेकिन दिल्ली आकर उनका जीवन और कठिन हो गया. उन्होंने कहा कि दो वक्त के खाने के लिए पूरी मेहनत है. कभी-कभी तो दोनों टाइम का मिल जाता है, लेकिन कभी नहीं भी मिल पाता तो पानी ज्यादा पी लेता हूं.

Share
Now