अब मुख्तार अंसारी की बीवी पर कसा शिकंजा! इनाम राशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार 12नाम और लिस्ट में शामिल……

उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उसकी पत्नी पर घोषित इनामी राशि बढ़ा दी है. पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ा कर 50 हजार कर दिया है. आपको बता दें क‍ि गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पुल‍िस आफ्शा अंसारी और सालों को गिरफ्तार करने के ल‍िए तलाश कर रही है. इन तीनों को पकड़ने के ल‍िए ही इनाम की राश‍ि को बढ़ाया गया है. विशेष अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी सहित सालों को वारंट जारी किया था.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने माफिया मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफ्शा अंसारी सहित 12 पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है. जारी सूची के मुताबिक सदर कोतवाली अंतर्गत सोनू मुसहर के ऊपर 25000, सद्दाम हुसैन के ऊपर 25000, अमित राय के ऊपर 25000, अंगद राय पर 25000, जाकिर हुसैन पर 50000 और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी पर 50000 का इनाम घोषित है.

इसके अलावा नंदगंज थाना अंतर्गत वीरेंद्र दुबे पर 25000, अंकित राय पर 25000, दुल्लहपुर थाना अंतर्गत अंकुर यादव पर 25000, कासिमाबाद कोतवाली अंतर्गत अशोक यादव पर 25000, भांवरकोल थाना अंतर्गत रवि बिंद पर 25000 एवं सोनू बिंद पर 25000 का पुरस्कार घोषित है. मुख्तार अंसारी की पत्नी पर पुलिस ने पहले 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था, जिसे अब बढ़ा कर 50 हजार कर दिया गया है.

Share
Now