कोई भी कोचिंग इंस्टिट्यूट छात्रों को सुनहरे सपने या फिर हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल का मनमोहक सपना नहीं दिखा सकेंगे क्योंकि अब केंद्र सरकार ने सभी कोचिंग सेंटर्स पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको पता होगा की कोचिंग इंस्टिट्यूट को लेकर आजकल एक ट्रेंड सा चल पड़ा है जिसमें कोचिंग इंस्टिट्यूट सफल विद्यार्थियों की फोटो चिपकाते हैं हाय पेड़ की क्लासेस देते हैं। और कई प्रकार के कोर्स भी ऑफर किए जाते हैं। हालांकि वह कितने समय तक चलेंगे इसका कोई पता नहीं होता और भी अन्य तरह की पॉलिसी कोचिंग सेंटर्स के द्वारा अपनाई जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को वह अपनी तरफ आकर्षित कर सके लेकिन अब इस पर रोक लग जाएगी जी हाँ क्योंकि केंद्र सरकार पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर आ चुकी है। आपने पहले भी देखा था कि जिस तरीके से कोटा में लगातार छात्र आत्महत्या कर रहे थे आत्महत्या करने के पीछे का कारण था कि वह लगातार कई घंटे कोचिंग सेंटर जाया करते थे लेकिन उसके बाद भी सफलता उनके हाथ नहीं लग रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा दरअसल पूरी जानकारी आपको दे दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार कंज्यूमर एक्ट के तहत अब ऐसा करने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स पर कार्यवाही की जाएगी कोचिंग सेंटर को यह बताना होगा कि वह कौन-कौन से कोर्सेज छात्रों को ऑफर कर रहे हैं उनकी समय अवधि क्या होगी और कोचिंग इंस्टिट्यूट को किसी भी विद्यार्थी का फोटो चिपकाने से पहले या फिर अपने मेमोरेंडम में लगाने से पहले छात्रा से अनुमति लेनी होगी यानी कि अब कोचिंग सेंटर छात्रों को या उनके माता-पिता को गुमराह नहीं कर सकते ऐसा करने पर कंज्यूमर एक्ट 2019 के तहत कार्रवाई होगी और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
कोचिंग सेंटर अब ज्यादा आकर्षित विज्ञापन भी नहीं चिपका पाएंगे जिसमें अधिकतर जानकारी दी गई हो केवल जितना कोचिंग इंस्टिट्यूट में होता है उतनी ही जानकारी दी जाएगी और इसमें सबसे खास बात यह है कि यह सभी गाइडलाइंस ऐसे कोचिंग इंस्टिट्यूट पर लागू की जाएगी जहां 50 से अधिक संख्या में छात्र पढ़ रहे हो।