जनेश्वर मिश्र पार्क में अब घूमना हुआ आसान अब मुफ्त होगी एंट्री…

LDA VC अक्षय त्रिपाठी ने एक सहूलियत जारी की है की शाम सात बजे के बाद अब अब जनेश्वर मिश्र पार्क में टहलने जाने वाले लोगों को टिकट नहीं लेना पड़ेगा और हाँ साथ में ये भी कहा है की स्थानीय लोगों को स्थानीय निजी दस्ता वेज दिखा कर पास मिलेगा जो की ये पास गोमती नगर ऑफिस से बनवाना होगा और शाम सात बजे के बाद टहलने जाने वाले लोगो के लिए आसान कर दिया गया है और अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया की रात आठ बजे तक टिकट लेना अनिवार्य था।
और जानकारी के मुताबिक बता दें के ये पार्क भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में संचालित एक शहरी पार्क है जो की इसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है , जो की अखिलेश यादव जी ने इसे समाजवादी पार्टी के बड़े दिवंगत नेता जनेश्वर मिश्र जी की याद में बनवाया था और इस पार्क का उद्घाटन ५ अगस्त २०१४ को शहरी एवं आम जनता के लिए किया गया था और इस पार्क को लन्दन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है और इस पार्क में १६८ करोड़ रुपये की लागत लगा कर पार्क को लगभग ३७६ एकड़ के छेत्रफल में फैला हुआ है यू पी के पूर्व सी एम् अखिलेश यादव ने ६ अगस्त २०१२ को पार्क की आधारशिला रखी थी जनेश्वर मिश्र जी की प्रतिमा की ऊंचाई २५ फिट और वजन १९ टन है । जो की यह पार्क सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव जी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था।

Share
Now