अब जालसाजों ने महिला IPS को बनाया शिकार! Deepfack वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया virul….

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से कानपुर की एडीसीपी साउथ IPS अंकिता शर्मा का डीप फेक वीडियो बनने का मामला सामने आया है इस विडियो में लोगों को पेंसिल पैक कर पैसा कमाने का ऑफर दिया जा रहा है. जालसाजों ने तकनीक का दुरुपयोग कर उनके चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर उन्हें पेन-पेंसिल पैककर रुपये कमाने का झांसा देते हुए दिखाया है
कानपूर की महिला आईपीएस का ही साइबरठगों ने नही छोड़ा महीला
आईपीएस से डीप फेक वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वीडियो में महिला आईपीएस पेंसिल का व्यापार करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला पुलिस अधिकारी का नाम IPS अंकिता शर्मा है. 32 सेकेंड के वायरल वीडियो में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को घर बैठे पेंसिल और पेन पैक करने की सलाह देती नजर आईं. इस दौरान ठगों ने उनकी आवाज व चेहरे का प्रयोग कर बताया कि कंपनी घर में माल देने आएगी. पैकिंग से 30 हजार रुपये हर महीने तीस हजार कमाया जा सकता है
पूरे वीडियो में IPS अंकिता शर्मा पेंसिल की पैकेजिंग का प्रमोशन करते हुए दिखाई पड़ रही हैं. वहीं अपनी फेक वीडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिस अधिकारी ने कानपुर के किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने वीडियो बनाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि, ‘वीडियो वायरल होने की जांच गई तो ये एआई तकनीक से बनाया हुआ प्रतीत हो रहा है. महिला आईपीएस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्दी ही इसके आरोपी सामने आएंगे.’अंकिता शर्मा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं अंकिता शर्मा के मुताबिक, 12वीं के बाद उन्‍होंने एनआईटी जमशेदपुर से 2014 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने आईपीएस बनने का रास्‍ता चुना. साल 2018 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की.

Share
Now