आपको बता दे की लखीमपुर खीरी के वैज्ञानिक मुनीर खान ने एक विशेष चश्मा तैयार किया है, जो दृष्टि दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी होगा। यह चश्मा दुनिया को देखने में मदद करेगा और दृष्टि दिव्यांगजनों को अपने दैनिक जीवन के कार्यों में मदद करेगा।
बता दे की इस चश्मे को तैयार करने में मुनीर खान ने लगभग 11 महीने का शोध किया है और सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी उनका सहयोग किया है। मंगलवार को इस चश्मे का ट्रायल आईआईटी मुंबई में किया गया था। मुनीर खान ने बताया कि यह चश्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर आधारित होगा और दृष्टि दिव्यांगजनों को अपने दैनिक जीवन के कार्यों में मदद करेगा।
वही, यह चश्मा अप्रैल 2025 तक बाजार में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत लगभग 12 से 15 हजार रुपये होगी। मुनीर खान ने इसके लिए कैडर टेक्नोलॉजी सर्विसेज एलएलसी नामक कंपनी की स्थापना की है और इसका एक ऑफिस नवी मुंबई महाराष्ट्र में खोला है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान