अब राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस! स्पेशल सीपी और डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस कर रही है…..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी इस वक्त राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. एक-एक कर कई कांग्रेस नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. पवन खेड़ा, अशोक गहलोत, शक्ति सिंह गोहिल, अभिषेक मनु सिंहवी और जयराम रमेश राहुल के आवास पर पहुंच गए हैं.

हालांकि पुलिस ने पवन खेड़ा को पहले घर के अंदर जाने से रोक दिया था, लेकिन बाद मे उन्हें परमिशन दे दी गई. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जाएंगे?

स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. लिहाजा हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

पुलिस ने क्यों दिया था राहुल को नोटिस?

दरअसल, श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है.

नोटिस को लेकर कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना

वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप जाती है. कांग्रेस ने कहा था कि हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे. यह नोटिस इस बात का एक और सबूत है कि सरकार डरी हुई है.

Share
Now