अब अमेरिका भी कनाडा के पक्ष में आया!कहा भारत पर आरोप से चिंतित।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर…..

भारत-कनाडा के बीच इन दिनों विवाद जारी है। दोनों देशों के विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के कारण अमेरिका काफी चिंतित है। मामले में जांच बेहद आवश्यक है। बता दें, हाल ही ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए थे।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुकवार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के कारण चितिंत हैं। हम मामले में कनाडाई सहयोगियों से बातचीत कर रहे हैं। सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि करीब से मामले पर नजर भी बनाए हुए हैं, समन्वय कर रहे हैं। मामले में कनाडाई जांच एक निष्कर्ष पर पहुंचे, यह बेहद जरूरी है

भारत और कनाडा के साथ संपर्क में है अमेरिका: व्हाइट हाउस
वहीं, भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि पीएम ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर अमेरिका भारत के साथ संपर्क में है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका कनाडाई सरकार के साथ भी नियमित संपर्क में है। व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हमने भारत सरकार से बातचीत की है। हम इस मुद्दे को अपनी निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं करेंगे। लेकिन, भारत सरकार में हमारे सहयोगियों के साथ बातचीत हुई है। उन्होंने आगे कहा, जाहिर तौर पर हम इस मुद्दे को लेकर गहराई से चिंतित हैं। इसलिए, हम कनाडाई सरकार और कनाडाई भागीदारों के साथ नियमित संपर्क में हैं।

फाइव आई अलायंस ने खींचे हाथ
अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने व्हाइट हाउस के हवाले से हाल में ही लिखा था कि कनाडाई पीएम के आरोपों से सप्ताह भर पहले भी कनाडाई अधिकारियों ने फाइव आई अलायंस से निज्जर की हत्या के मामले में साझा सार्वजनिक अलोचना की मांग की थी, लेकिन ट्रूडो की इस मांग को सभी देशों ने खारिज कर दिया था। कनाडा के सरकारी प्रसारक (सीबीसी) ने लिखा कि फाइव आई सहयोगियों ने कनाडा-भारत विवाद में शामिल होने में बहुत कम रुचि दिखाई।

Share
Now