अब गुरुद्वारे में मिले-20’और लोग कोरोना पॉजिटिव!

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. नीलकंठ भोसिकर ने बताया कि गुरुद्वारे में रहने वाले कुल 97 लोगों के नमूने जांच के वास्ते लिए गए थे। इनमें से 20 लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘संक्रमित लोगों को एनआरआई भवन कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि नमूने 30 अप्रैल और एक मई को लिए गए थे। भोसिकर ने एक बयान में कहा कि 25 अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 41 अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा 11 अन्य की रिपोर्ट के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि इन मामलों को मिलाकर नांदेड़ में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा, ‘इनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।’

महाराष्ट्र में अब तक कितने कोरोना पॉजिटिव?

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,008 नए मामले सामने आए। इसके साथ, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 11,506 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 1,879 ठीक हो गए हैं और 485 की मौत हो गई है। मुंबई में कोविड-19 मामलों की संख्या सबसे अधिक है।

Share
Now