कुख्यात सुरेश माफिया पुलिस के रडार पर! 26 बदमाशों का बड़ा गैंग चलाता है सुरेश प्रधान! पुलिस ने किया…..

साल की शुरुआत में बरेली के गोविंदपुर की कटरी में जमीन पर कब्जे को लेकर सुरेश पाल सिंह तोमर और चंडीगढ़ निवासी परमवीर पक्ष में गोलीबारी में तीन लोग मारे गए थे। परमवीर का गैंग पहले बना दिया गया था, अब एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरेश प्रधान का गैंग चार्ट बनाकर उसे बतौर सरगना घोषित किया है।

गोविंदपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर रायपुर हंस गांव निवासी सुरेश पाल सिंह तोमर और चंडीगढ़ निवासी परमवीर पक्ष में गोलीबारी हुई थी। तीन लोग मारे गए थे। दोनों पक्षों के कई लोगों को जेल भेजा गया था। इस कांड में आगरा के पाठक बंधुओं की भूमिका भी सामने आई थी। इन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई

अब फरीदपुर इंस्पेक्टर की आख्या पर सुरेश प्रधान और उसके 26 साथियों का भूमाफिया गिरोह पंजीकृत किया गया है। आगरा निवासी पाठक बंधुओं पर भी पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है। सुरेश प्रधान पर आरोप है कि वह गिरोह चलाता है और जमीनों पर जबरन कब्जा करता है। सुरेश और उसके गुर्गों को जनपद स्तर पर भूमाफिया घोषित कर गैंग पंजीकृत किया गया है। गैंग लीडर सुरेश प्रधान पर पहले से ही करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पहले कई बार गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।
सुरेश के भूमाफिया गिरोह में यह सक्रिय सदस्य
सुरेश के बेटे विपिन सिंह और विकास सिंह व रोहित सिंह, प्रतुल तोमर, अजीत तोमर (सभी निवासी रायपुर हंस), अजय, राहुल, कुलदीप सिंह उर्फ बड़े, सूरजपाल, सुनील, सुधीर, नन्हे, संजय व मुनेंद्र (सभी निवासी गजसिंहपुर थाना फरीदपुर) त्रिकुनिया भमोरा का रामनरेश, भमोरा के ही मिलक गांव का मुकेश, भमोरा के मजरा मढ़ैया का जगपाल, बदायूं के चित्रांश नगर का अशोक कुमार माथुर, उझानी के गौतमपुरी का अभिषेक, उझानी के भैंसोरा का ओमवीर यादव, कछला पंखिया नगला का लुकमान, बिनावर का ऋषिपाल, गोविंदपुर का रिंकू सिंह, दातागंज बदायूं के बौथरिया का ओमेंद्र यादव व आगरा के विधा नगर निवासी सुभाष पाठक व उसका भाई वीरेंद्र पाठक शामिल हैं।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कई नए गिरोह पंजीकृत किए गए हैं। इनमें कटरी के दो भूमाफिया गिरोह भी हैं। गैंग पंजीकृत होने से इनकी नियमित मॉनिटरिंग होती रहेगी जिससे इनकी गतिविधियों के लिहाज से पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी

Share
Now