कुख्यात शराब माफिया अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार .

बखरी।थानाक्षेत्र में दिनांक १७ नवंबर २०२१ की मध्य रात्रि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप जो बगल के सीमावर्ती राज्य झारखंड जिला दुमका के हसडिहा से जोकियाही पुल के रास्ते बखरी पहुंच रही है।गुप्त सूचना के आधार पर बखरी थाना की पुलिस ने छापेमारी क र ट्रक को शराब के साथ चालक समेत धर दबोचा।जहां ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-11L-8911 पर लदे 2966.96 विदेशी शराब जप्त कर लिया गया।वहीं लॉरी चालक मनोज महतो पे• स्व•रामबहादुर महतो सा•गंगराहो वार्ड नंबर 2थाना बखरी जिला बेगूसराय को एक मोबाइल तथा वाहन चालन लाइसेंस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।वहीं मौके से अंधेरा का लाभ ले शराब माफिया अरूण वर्मा उर्फ अरूण महतो उर्फ अरूण कुमार पे•कृष्ण मोहन वर्मा सा•बागवान वार्ड नंबर 4 थाना बखरी जिला बेगूसराय मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।जो अबतक पुलिस की गिरफ्त से फिरार चल रहा था।
पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा टीम गठित कर शराब माफिया अरूण कुमार की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए निदेशित किया गया।जहां परि• पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बखरी सुश्री चांदनी सुमन पु•निरीक्षक हिमांसु कुमार सिंह पु•अ•नि• उदय शंकर थाना बखरी परि•पु•अ•नि•मनीष कुमार पंडित एवं पुलिस सशस्त्र बल थाना बखरी को शामिल कर फिरारी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए फिरार कुख्यात शराब माफिया को उसके गांव बागवान को घेराव कर गिरफ्तार कर लिया गया।जहां उसके पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध बखरी थाना कांड संख्या 235/23 दिनांक 13 अगस्त 23 25(1-बी•)ए/26 आर्म्स एक्ट तथा बखरी थाना कांड संख्या 234/22 दिनांक 16/7/22 धारा 127 बी भा•द•वि• 30(A) उत्पाद अधिनियम,332/21दिनांक 17/11/21 धारा 120 बी भा•द•वि• एवं 30(ए) उत्पाद अधिनियम,204/23 दिनांक 18/7/23 धारा (i)(r)(s), 3(2)(va)sc/st एक्ट एवं 341,323/504/506 एवं 27 आर्म्स एक्ट, 214/17 दिनांक 11/8/2017 धारा 30(ए)बी•म•नि•उ•अधिनियम,78/20 दिनांक 21/2/2020 धारा 30(A)बि•म•पि•उ• अधिनियम एवं नावकोठी थाना कांड संख्या 103/20 दिनांक 12/7/2020 धारा 30(A)बि•म•नि•उ• के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share
Now