जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी! आचार सहिता उल्लंघन का आरोप

आपको बता दें आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पूर्व सांसद जयाप्रदा शुक्रवार को कोर्ट नहीं पहुंची।

इसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए जयाप्रदा के खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी करते उनके जमानतियों को भी नोटिस जारी किया है।

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2019 में मुकदमा कायम कराया गया था। यह मामला कोर्ट विचाराधीन है।

अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है और पूर्व सांसद को अपने बयान दर्ज कराने हैं लेकिन वह बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही है।

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है। इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं।

इस कारण धारा 313 के तहत उनके बयान दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। इससे मुकदमे की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है

वही पूर्व सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज अदालत के आदेशों की अवमानना के मामले में शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल के कारण गवाह पेश नहीं हो सका।

अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख लगा दी है।

इस मामले में आजम खां की ओर से अपने बचाव में बतौर गवाह प्रस्तुत किया जाना था लेकिन शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 28 नवंबर नियत करते हुए बचाव पक्ष को शेष गवाह प्रस्तुत करने का आदेश दिया है

Share
Now