Noida: डिलीवरी ब्वॉय को लगी गोली, फ्लैट में युवती के साथ जबरदस्ती …..

आपको बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईकोविलेज-1 सोसाइटी में युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी डिलीवरी ब्वॉय और पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लग गई। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय घर में अंडे और दूध की डिलीवरी करने पहुंचा था।

आईए जानते हैं पूरा मामला—-

डिलीवरी ब्वॉय सुमित शर्मा दूध और अंडे लेकर सोसाइटी पहुंचा था। आरोप है कि ऑर्डर देने के दौरान आरोपी सुमित फ्लैट में घुस आया।

उसने पीड़िता से दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने शुरू हो गए।

पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन आदि खंगाली है। छानबीन में पता चला है कि आरोपी लगभग नौ मिनट तक फ्लैट में रहा।

वही सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी आता-जाता दिख रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए थे। इस बीच आरोपी कहीं छुप गया।

मौका मिलते ही आरोपी निकलकर और अपनी बाइक लेकर मेनगेट से फरार हो गया। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी भी उसे पकड़ नहीं पाए। 

Share
Now