यूं ही कोई किंग खान नहीं हो जाता ! शाहरुख खान रात 2 बजे अपने फैंस से गले मिले और बुलाकर की मुलाकात साथ ही दिए…..

शाहरुख खान ने अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में किंग खान की कुछ फोटोज बेहद सुर्खियों में, जिनमें वो अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल शाहरुख का फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए रात के 2 बजे होटल के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। फैंस की दीवानगी देखकर शाहरुख ने उन्हें होटल के रूम में बुलाकर उनके साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया। शाहरुख का ये जेश्चर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

देर रात आपको परेशान करने के लिए मुझे खेद है- फैन
जतिन नाम के एक यूजर ने किंग खान और उनके फैंस की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- थैंक्यू SRK हमारे लिए अपना समय निकालने के लिए। 2:00 रात में किसी दूसरे सुपरस्टार ने अपने फैंस के लिए ऐसा नहीं किया है, जैसा आप करते हैं। हमें अपने होटल के कमरे में बुलाया और हमें अपना पूरा समय दिया। हमें सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद। देर रात आपको परेशान करने के लिए मुझे खेद है, लेकिन आई लव यू।’

फैंस ने की शाहरुख के जेश्चर की तारीफ
शाहरुख के इस लकी फैन की फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- जतिन आप बहुत लकी हो। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो किसी सपने के सच होने जैसा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं इस होटल से बस 1 किलोमीटर दूरी पर रहता हूं, मुझसे ये मौका छूट गया।’

Share
Now