- देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान के दिन बवाल
- निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के SDM को थप्पड़ मारा
- यह घटना समरावता मतदान केंद्र पर हुई
- घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा
राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं, मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई.
नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है. बताया गया कि नरेश समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन व पुलिस के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे उनकी हाथापाई हो गई. दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है.