इसराइल हमास वाॅर में 10 नेपाली छात्रों की मौत की खबर! 27 भारतीय सुरक्षित……

आपको बता दें इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 600 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 350 मौतों की बातें सामने आ रही हैं।

इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है।

इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ‘युद्ध की स्थिति’ को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा  बुनियादी कानून यानी अनुच्छेद 40 के अनुसार महत्वपूर्ण सैन्य कदम उठाने के लिए भी सरकार को हरी झंडी दे दी है।

इस्राइल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई। इस्राइल में नेपाल दूतावास के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, युद्धग्रस्त इस्राइल और फिलिस्तीन के कुछ इलाकों में फंसे 27 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

और कहा कि आगे की कार्रवाई अब इन लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए होगी।

Share
Now