ताज महल में बम की खबर- पर्यटकों को बाहर निकाला गया- अफरातफरी का माहौल….

Taj Mahal Bomb Threat: दुनिया के सात अजूबे में से एक ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये सूचना फर्जी निकली. हालांकि बम की सूचना मिलने के बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और फिलहाल ताज महल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया है. पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

ताजमहल में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशनबम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक अब पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.बता दें कि आगरा के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी ने बम की सूचना दी थी.

Share
Now