युद्ध विराम से पहले इसराइल के हमले में 100 फिलिस्तीनियों की मौत की खबर! हमास से समझौता टूटने के…..

इजरायल और गाजा में चल रही भीषण जंग कुछ दिनों के लिए थमने जा रही है। हमास और इजरायल ने आपसी सहमति से सीजफायर का ऐलान किया है,
आपको बता दें जो गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर अगले चार दिनों तक चलेगा। इस दौरान हमास और इजरायल एक-दूसरे के बंधकों को छोड़ेंगे।

लेकिन इससे पहले फिलिस्तीन ने इजरायली सेना पर आरोप लगाया है. बता दें फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा है कि मंगलवार की देर रात से आईडीएफ ने हमले तेज कर दिए हैं। हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

पहले चरण में हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।वही इजरायल अपनी जेलों में बंद 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करने पर सहमत हुआ है। लेकिन पहली किश्त में वो 150 फिलिस्तीनियों को ही रिहा करेगा।

इसय युद्द में इजरायल ने हर जगह हमले किए चाहे वो अस्पताल हो या फिर रिफ्यूजी सेंटर, मस्जिद हर जगह इजरायल ने भीषण हमले किए।हमास के कई लडाको को ढेर किया। लोगों के मरने वालों की संख्या 14000 के पार हो गई दस हजार इमारतें गिर चुकी हैं। 43 हजार घर जमींदोज हो चुके हैं। 300 स्कूल कॉलेज तबाह हुए हैं। 25 अस्पताल बंद हो गए।

Share
Now