- दिल्ली- एनसीआर के साथ- साथ नोएडा में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है।
- दूसरी तरफ नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिनों के अंदर 75 शव पहुंचे हैं।
- बताया जा रहा है कि आम दिनों के अनुपात में यह संख्या तीन गुना है।
- जानकारी के मुताबिक 18 जून को 28, 19 जून को 25 और 20 जून को 22 बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। इनमें 10 लावारिस शव बताए गए हैं।
नोएडा मॉर्चरी में पिछले 3 दिनों में 75 शव पहुंचाए गए हैं. इन सभी शवों का पोस्टमॉर्टम होना है. ऐसे में नोएडा पोस्टमॉर्टम हाउस के हालत खराब हो गए हैं. भारी संख्या में अचानक इतने शव पहुंचने से मॉर्चरी की दुर्दशा हो गई है. जगह नहीं होने की वजह से शवों को बाहर रखा जा रहा है. आस-पास खून तक फैसा हुआ है. मॉर्चरी हाउस का हाल ऐसा है कि इसका हाल देखकर हर कोई सन्न रह जाएगा.
गर्मी ज्यादा गर्मी बताई जा रही है मौत का कारण
दरअसल नोएडा एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में जिले में अचानक से प्रतिदिन होने वाली मौतों का ग्राफ भी अचानक बढ़ा है. नोएडा मॉर्चरी में पिछले 3 दिनों में 75 शव पोस्टमार्टम के लिए आए हैं. माना जा रहा है की भीषण गर्मी और लू की वजह से इनमें से ज्यादातर की मौत हुई हैं. फिलहाल आखिर इनकी मौत कैसे हुई है? इसका जवाब विभाग की तरफ से नहीं दिया गया है.
मॉर्चरी के हाल बदतर
दरअसल इतनी संख्या में शवों के पहुंचने से मोर्चरी के हालत भी खराब हो गए हैं. संसाधन कम पड़ने लगे हैं. जगह पूरी होने की वजह से शवों को बाहर ही रखा गया है. गंदगी का आलम ये है कि खून तक पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर फैला हुआ है. अब सोशल मीडिया पर भी पोस्टमॉर्टम हाउस के वीडियो शेयर हो रहे हैं. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस की सफाई करवा दी गई है. मगर अभी भी हालत नहीं सुधरे हैं. बॉडी बाहर रख दी गई.
पड़ताल में सामने आया था कि मॉर्चरी के बाहर खुले में भी शव रखे हुए थे. कमरे में शवों को एक के ऊपर एक रखा जा रहा था. ऐसे में अधिकारियों ने अब साफ सफाई करवाई है और व्यवस्था कायम करवाने की कोशिश की है. फिलहाल इन लोगों की मौत आखिर कैसे हुई है? इसका जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगा.
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ी लाशों का वीडियो वायरल
बीते दो दिन में पोस्टमार्टम हाउस में आम दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक शव पहुंचे हैं. जिसके कारण बड़ी मुश्किल से शवों को अंदर रखा गया. भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है