पर्यटकों, नया साल मना सकते हो अब लेकिन सामाजिक दूरी का पालन जरूरी

देहरादून। नये साल पर पर्यटकों को अब थोड़ी राहत दी गयी है। वो पर्यटक जिनके नये साल के मौके पर होटल में रूम बुक हो चुके हैं । वो पर्यटक अब होटल में सादे समारोह में नए साल को मना सकते हैं लेकिन डीजे बिल्कुल नहीं बजेगा। कोविड 19 के नियमों का पूरा पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन होने पर होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने कुछ दिन पूर्व अपने आदेश में हल्का संशोधन किया है। पूर्व के आदेश में क्रिसमस व नये साल पर होटल व बार में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी थी। लेकिन पर्यटन प्रदेश में इस आदेश का विरोध होने पर नया आदेश निकाला गया। यह बात भी सामने आईं थी कि राजनीतिक दल अपनी रैली में जमकर कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।लेकिन अनलॉक में पर्यटकों की आमदरफ्त रोकने से होटल व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ेगा।

गौरतलब है कि प्रशासन के पूर्व के आदेश के बाद होटल इंडस्ट्री ,मीडिया व राजनीतिक दलों ने भी आदेश का विरोध किया था। अनलॉक के बाद चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री और उसके बाद पर्यटकों ने उत्तरराखंड की ओर रुख कर लिया था। मंगलवार के डीएम के आदेश के बाद होटल इंडस्ट्री ने भी राहत की सांस ली है। मौजूदा समय में प्रदेश में नए साल के जश्न के लिए लगभग 80 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं।

Share
Now