संभल जामा मस्जिद मामले में नया मोड़: एएसआई ने कोर्ट में पेश किया सबूत, रंगाई-पुताई की ज़रूरत नहीं!

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने मस्जिद की सफाई की अनुमति दे दी है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

बता दे की कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को निर्देश दिया है कि अगर उन्हें लगता है कि मस्जिद में पुताई की जरूरत है, तो उन्हें मंगलवार तक एएसआई की रिपोर्ट पर आपत्ति जाहिर करनी होगी। मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में रंगाई-पुताई कराने के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की है।

वही एएसआई ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को अभी सिर्फ सफाई करवाने की इजाजत दी है। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now