पिछले दिनों यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक दंगे मामले में अब नया मोड़ आया है BJP विधायक सुरेश्वर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं उनसे सनसनी मच गई है विधायक का कहना है कि बहराइच में जो दंगा हुआ है उसके लिए खुद बीजेपी नेता ही जिम्मेदार हैं
इस मामले में विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटना के 5 दिन बाद 8 भाजपा नेताओं के खिलाफ फिर भी दर्ज कराई है आपको याद होगा कि बहराइच के मेहसी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर जुलूस में बवाल हो गया था जुलूस के दौरान लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाए थे इसके बाद पथराव हुआ था फायरिंग में एक युवक की मौत भी हो गई थी जिसे तनाव बढ़ गया था और भीड़ ने कई मुस्लिम घरों में आग लगा दी थी लेकिन घटना के अब 5 दिन बाद मेहसी MLA सुरेश्वर सिंह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस दंगे को तूल भाजपा नेताओं द्वारा ही दिया गया जिसके बाद यह घटना इतना बड़ी हो गई इस मामले में उन्होंने दंगा फैलाने पथराव और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में आठ bjp नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है भाजपा विधायक का कहना है कि बहराइच हिंसा मामले में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद जब मैं मौके पर पहुंचा तो हमारे ऊपर भी फायर और पथराव किया गया और भीड़ द्वारा मेरे बेटे को भी टारगेट किया गया आपको याद होगा अखिलेश यादव ने भी बहराइच में दंगे को लेकर कहा था कि यह सत्ता की साजिश हो सकती है लेकिन अब अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी बात सच साबित हुई है जो के भाजपा विधायक भी कह रहे हैं पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहराइच हिंसा मामले में नया मोड़ BJP MLA सुरेश्वर सिंह बोले भाजपा नेताओं ने ही कराया दंगा BJP नेताओं के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई ….
