सुशांत केस में नया मोड़, इस पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में NCB.. जानें क्यों…

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो इस ममले में आगे बढ़ते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पंवार की खोज कर रही है। उनपर यह आरोप है की वह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करते थे। ऋषिकेश पंवार सुशांत सिंह राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एनसीबी ने ऋषिकेश पंवार से पूछताछ की थी। सितम्बर में जब सुशांत की मौत की कड़ी में ड्रग्स का एंगल सामने आया था। तो इसमें पवार उनका नाम भी सामने आया था। साथ ही दीपेश सावंत ने भी अपने बयान में पवार का नाम लेते हुए उनपर आरोप लगाया था कि वो ही सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करते थे.

सूत्रों की माने तो पंवार ने बोम्बे की एक अदालत में में याचिका दर्ज की थी और अग्रिम ज़मानत की अपील की थी। बॉम्बेहाई कोर्ट द्वारा सेशंस कोर्ट जाने की मांग के बाद उनकी याचिका एक बार फिर खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद एनसीबी चेंबूर ने उन्हें शिकंजे में लेने की ठानी लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे।

एनसीबी द्वारा उनकी तलाश जारी है। हालाँकि उनका लैपटॉप ज़ब्त कर लिया गया है जिसमे बताया जा रहा की काफी डाटा मौजूद था। इससे पहले भी एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह हाजिर नही हुए। इस बार जब उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज हो गयी तो पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश में जुट गई।

आपको बता दें की पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत ने हत्या कर ली थी जिसकी जांच सीबीआई अभी तक कर रही है। इस मामले में ड्रग्स से लेकर नेपोटिस्म जैसे कई मुद्दे उठें हैं और कई लोगों की गिरफ़्तारी बह की है लेकिन अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पायी है। ,

Share
Now