NCP के कैंडिडेट राजेश साहेब देशमुख ने किया अनोखा वादा चुनाव जीता तो कुंवरो को,…

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनैतिक सरगर्मिया बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों के नेता जनता को लुभाने का एक मौका नहीं छोड़ रहे।
तो वही महाराष्ट्र के बीड जिले की परली विधानसभा सीट से शरद पवार की NCP के कैंडिडेट राजेश साहेब देशमुख ने एक अजीबोगरीब वादा कर दिया। जहाँ उन्होंने कहा अगर चुनाव जीता हूँ तो परली के सभी कुंवरो की शादी करवा दूँगा।

देशमुख ने क्या कहा?

देशमुख ने परली में एक चुनावी रैली में कहा कि जब शादी तय करने की बात आती है तो सभी ये जानना चाहते हैं कि परली के लड़कों के पास नौकरी है या कोई काम है। अगर सरकार रोजगार नहीं दे रही है तो उन्हें नौकरी कैसे मिलेगी? अगर संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे उद्योग लगाने या ऐसी अन्य गतिविधियों से दूर रहेंगे, तो कुंवारे क्या करेंगे? तो वही राजेश साहेब देशमुख ने कहा मैं सभी युवकों को आश्वासन देता हूं कि मैं उनकी शादी करवाऊंगा और उन्हें कुछ रोजगार भी दूंगा

Share
Now