NCB अधिकारी ने समीर मलिक पर चिट्ठी में लगाए बड़े आरोप! नवाब मलिक ने जारी की चिट्ठी

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले NCB के अफसर समीर वानखेड़े पर राजनीतिक हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक पिछले एक हफ्ते से लगातार वानखेड़े और एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं। इस कड़ी में एक नया मोड़ मंगलवार को आया, जब मलिक ने एक अज्ञात एनसीबी अफसर की चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। इस चिट्ठी में एनसीबी के मुंबई डिवीजन के जोनल हेड समीर वानखेड़े पर लगे 26 आरोपों की जानकारी दी गई है। नवाब मलिक ने इस चिट्ठी के जरिए ही वानखेड़े पर नकली जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगा है।

नवाब मलिक ने जो चिट्ठी साझा कि उसमें क्या?
राकांपा नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से जो चिट्ठी साझा की है, उसे एनसीबी अधिकारी की तरफ से लिखे जाने का दावा है। चिट्ठी की शुरुआत में कहा गया, “मैं एनसीबी का कर्मचारी हूं और पिछले दो सालों से मुंबई कार्यालय में कार्यरत हूं। पिछले साल जब एनसीबी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच सौंपी गई तब राजस्व खुफिया निदेशालय में काम रहे समीर वानखेड़े को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के पद पर जॉइन कराया गया।” चिट्ठी में आगे समीर वानखेड़े और एनसीबी अधिकारियों पर कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज से पैसे मांगने और उगाही के आरोप लगाए गए हैं

Share
Now