नावकोठी: यूरिया से भरे पिकअप वैन की चोरी, पीड़ित ने दो बदमाशों पर किया मामला

रिपोर्ट : – चंद्रकिशोर पासवान

नावकोठी.बेगूसराय यूरिया खाद से भरे एक पिकअप भान की चोरी पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर से हुई है.
थाने में पीड़ित खगड़िया जिले के अलौली थाने के मेघौना के मो अफरोज ने लिखित शिकायत दर्ज कराकर अज्ञात दो बदमाशों को नामजद किया है.उसने बताया कि पिकअप भान संख्या बीआर 09 जीबी/8480 पर संघौल के खाद दुकान से पीला बैग में 70 बैग यूरिया खाद लादकर बुधवार की संध्या 5 बजे घर मेघौना के लिए चला.पीरनगर पेट्रोल पंप से 50 मीटर की दूरी पर गाड़ी खड़ी कर पेशाब करने लगा.चाभी गाड़ी में ही लगी हुई थी.बखरी की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और मुझे धक्का देकर पिकअप भान लेकर बखरी की ओर भाग गया. उसका दूसरा साथी बाइक पर सवार होकर बखरी की ओर फरार हो गया.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांड अंकित कर छानबीन शुरू कर दिया है.

Share
Now