भगायी हुई लड़की को नावकोठी पुलिस ने सहरसा से किया बरामद

नावकोठी (बेगूसराय ) l थाना क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी से बहलाफुसला कर जेवरात सहित नगदी लेकर भगायी गई लड़की को नावकोठी पुलिस ने सहरसा से बरामद किया है।विदित हो कि रजाकपुर के शिवनंदन पोद्दार के पुत्र चंदन कुमार ने थाने में लिखित शिकायत कर सहरसा के मो कुर्बान उर्फ अरमान पर पत्नी को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।चंदन कुमार की शादी 4 वर्ष पहले गांव के ही एक लड़की से अनुमंडल न्यायालय बखरी में कोर्ट मैरिज किया था।विदित हो कि चंदन कुमार ननिहाल रजाकपुर में नाना के यहां बचपन से ही रहता है।दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था।उसने बताया कि वर्तमान में नावकोठी वार्ड संख्या 11 में सुलो सहनी के मकान में पत्नी रूपम के साथ भाड़ा पर रह रहा था।नावकोठी स्थित भाड़ा के मकान से 13 अक्टूबर को फुसलाकर पत्नी को भगा ले गया था।घर की तलाशी लेने पर नगद ₹50 हजार तथा सोने का 2 भरी का आभूषण,10 भरी चांदी का आभूषण भी गायब था।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन से भगाई गई लड़की को सदर थाना सहरसा से एस आई कुंदन रजक एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने बरामद किया। लड़की बरामदगी के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए धारा 183 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए बेगूसराय न्यायालय में उपस्थित करवाया गया।

Share
Now