नावकोठी/बेगूसराय/नावकोठी थाना पुलिस को पांच घंटे के अंदर बलात्कारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।इस गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के लोग पुलिस को बाहबाही दे रहें हैं। थाना क्षेत्र के लरहा बाध में एक नबालिग बच्ची के साथ शादीशुदा युवक ने जबरदस्ती सुनसान जगह का लाभ उठाकर बलात्कार किया।बच्ची के द्वारा चीखने चिल्लाने पर छोड़कर भाग निकला।बलात्कारी समसा गांव के उपेंद्र महतो उर्फ घंटोली के 20 वर्षीय पुत्र सचिन महतो उर्फ करिया है।बताया गया कि बच्ची बकरी के चारा के लिए मकई खेत गई थी। घात लगाए हुए बलात्कारी ने इस घटना को अंजाम दिया।नावकोठी थाना पुलिस को इसकी जानकारी होते ही तक्षण घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात की।स्वयं डीएसपी बखरी कुंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय भेज कर जांच कराया गया।टीम गठित कर पांच घंटे के अंदर बलात्कारी को गिरफ्तार कर जांच के लिए बेगूसराय भेज दिया गया। पुलिस टीम में एस आई मनोज प्रसाद,पीएस आई रंजीत कुमार,एस आई विश्वजीत कुमार आदि शामिल थे।
नावकोठी पुलिस ने बलात्कारी को 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
