नवीन जिंदल हमारे जिंदल नहीं है पैगंबर विवाद के बाद जिंदल समूह ने जारी किया..

कंपनी का कहना है कि हालिया विवाद से उनके चेयरमैन का कोई भी लेना-देना नहीं है। कंपनी के मुताबिक इस मामले में कुछ जगहों पर नवीन कुमार जिंदल की जगह जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल की फोटो इस्तेमाल हुई है।

पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में भाजपा ने अपने दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इनमें एक नूपुर शर्मा तो दूसरे नवीन कुमार जिंदल थे। बीते कुछ दिनों से यह दोनों ही नाम ट्रेंड में हैं। अब जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। इस स्टेटमेंट में जेएसपीएल ने कहा है कि भाजपा के नेता रहे नवीन कुमार जिंदल और हमारे चेयरमैन नवीन जिंदल दोनों अलग शख्सियत हैं। कंपनी ने मीडिया से भी अपील की है कि नवीन कुमार जिंदल की खबरों में चेयरमैन नवीन जिंदल की तस्वीरें न इस्तेमाल करें।

कंपनी का सतर्कता बरतने का अनुरोध
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह पहचान से जुड़ा मामला है। कंपनी का कहना है कि हालिया विवाद से उनके चेयरमैन का कोई भी लेना-देना नहीं है। कंपनी के मुताबिक इस मामले में कुछ जगहों पर नवीन कुमार जिंदल की जगह जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल की तस्वीर इस्तेमाल की गई है। बयान में यह भी कहा गया है कि कंपनी चाहती है कि आगे से इस मामले में सतर्कता बरती जाए। साथ ही नवीन जिंदल के सोशल मीडिया हैंडल्स का भी न इस्तेमाल किया जाए।

पार्टी से किया गया था निलंबित
गौरतलब है कि पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने अपने दो नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इनमें से एक थीं नूपुर शर्मा और दूसरे थे नवीन कुमार जिंदल। असल में पैगंबर पर दोनों की टिप्पणी के बाद विदेशों में इसका विरोध शुरू हो गया था। इसके बाद भाजपा को यह सख्त कदम उठाना पड़ा। बाद में देश भर में इन टिप्पणियों का विरोध शुरू हो गया।

Share
Now