हिमाचल मे कुदरत का कहर! अब तक 22 मौतें…कई लापता, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट….

पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएंं सामने आ रही हैं. IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 12 घंटे भीषण बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.


देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में अगले 12 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. पहाड़ी राज्यों में 24 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी झारखंड में भी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वी मध्य-प्रदेश, झारखंड, उत्तरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश पर कुदरत का ऐसा कहर टूटा है कि बादल फटने से आए सैलाब में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग लापता भी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश का नहीं थमने का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक, प्रदेश में 12 घंटे भीषण बारिश का अलर्ट है.

हिमाचल प्रदेश में लगातार तेज बारिश के चलते भूस्खलन (landslide) और बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. राज्य में भारी तबाही मची है. कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग लापता भी हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिले में हुआ है. 

Share
Now