राष्ट्रीय संत श्री बालयोगी उमेश नाथ महाराज का झालावाड़ आगमन पर जोरदार स्वागत..

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय संत श्री बालयोगी उमेश नाथ महाराज का झालावाड़ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया सर्किट हाउस झालावाड़ में नगर परिषद झालावाड़ पार्षद चेतन नरवाल व युवा नेता अविनाश सरसिया के नेतृत्व में बालयोगी उमेशनाथ जी का आगवानी कर स्वागत किया गया

सभी लोगो ने आशिर्वाद लिया उसके पश्चात वह रामगंजमंडी की ओर प्रस्थान कर गए संत से मिलने के लिए सर्किट हाउस में पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन मीणा, आकाश कलोसिया ,सौरभ ,आतिश, अजय तंबोली,विजय मालवीय,सुनील संगत, अनिल संगत आदि लोग मौजूद रहे व कोटा से रामप्रसाद पचेरवाल, विकास नरवार,मनोज पचेरवाल आदि साथ रहे

Share
Now