- महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
- आपको बता दें कि यहां से एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है,
- जिसने एक नहीं बल्कि कुल 20 महिलाओं को अपने चुंगुल में फंसाया और उनसे शादी कर ली.
महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पालघर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर में करीब 20 महिलाओं से शादी की और उन्हें धोखा दिया। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान फिरोज नियाज शेख के रूप में हुई है। वह विधवा महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था और फिर शादी करके उन्हें ठगता था।
जानें क्या था पूरा मामला?
बता दें कि नल्ला सोपारा की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने फिरोज से एक मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की और फिर उससे शादी कर ली। महिला का आरोप है कि उसने अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच फिरोज को 6.5 लाख रुपए और कीमती सामान दिया। महिला का कहना है कि उसे यह नहीं पता था कि उसे धोखा दिया जा रहा है।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा महिलाओं से करता था दोस्ती
वहीं, महिला की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि फिरोज शेख ने एक, दो नहीं बल्कि 20 शादियां कर रखी है। आरोपी शख्स ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात समेत कई अन्य राज्यों में महिलाओं से शादी कर उनको धोखा दिया है। पुलिस के मुताबिक,
फिरोज पहले मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा महिलाओं से दोस्ती करता था। जब महिलाएं उस पर विश्वास करने लग जातीं थी तो उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख देता था। इसके बाद फिरोज महिलाओं से शादी कर उनसे पैसे लेता था और कीमती सामान हासिल करता था। पुलिस ने बताया कि फिरोज 2015 से इस तरह की धोखेबाजी कर रहा था।
क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए पालघर पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ज्वैलरी जैसे कई सामान जब्त किए गए हैं, जो महिलाओं को दिए गए धोखे का सबूत है।
पुलिस ने फिरोज के बारे ये बताया
पुलिस के मुताबिक, फिरोज खासतौर पर विधवा महिलाओं से मैट्रिमोनियल साइट पर पहले दोस्ती करके उनका विश्वास जीतता था और फिर उनसे शादी कर लेता था. इसके बाद वह उन्हें धोखा देकर उनसे पैसे लेता और कीमती चीजें ले लेता था. पुलिस के अनुसार, फिरोज साल 2015 से महिलाओं के साथ फ्रॉड कर रहा था.
फिरोज के पास से ये सब हुआ बरामद
पालघर पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विजयसिंह भागल ने बताया है कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने फिरोज के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और ज्वैलरी सहित कई सामान जब्त किए हैं. पुलिस को शक है कि फिरोज ने ये सब सामान महिलाओं से धोखे से हासिल किए थे.