मेपल्स एकेडमी में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन, छात्रों ने उत्साह से लिया भाग…

कांडला रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े जोरों शोरों से मनाया गया।राष्ट्रीय गणित दिवस हर साल 22 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है. रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था. उनके योगदान को देखते हुए, साल 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक लिखको को गणित के क्षेत्र में रामानुजन के उत्कृष्ट योगदान से परिचित कराना था। जिसमें रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों को विभिन्न प्रकार की गणित प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके ज्ञान भंडार में वृद्धि करने की प्रयत्न किया गया।कक्षा नर्सरी से लेकर प्रथम तक बच्चों को प्रकृति में बनी आकृतियों से मिलाया गया कक्षा द्वितीय से पंचम तक विद्यार्थियों को लाइफ टाइम गतिविधियों का प्रयोग बताया गया। विद्यार्थियों से तर्कशक्ति आधारित और विषय आधारित प्रश्नों की क्युज प्रतियोगिता की गई। गणित के विभागाध्यक्ष और स्कूल उपप्राचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ।यह एक ऐसा दिन है जब हम उस विषय को श्रद्धांजलि देते हैं जिसमें जटिल समस्याओं को हल करने, ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने और हमारे दैनिक जीवन को अधिक व्यवस्थित बनाने की शक्ति है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापकों मोहित, गुरबीर, प्रवीण कुमार, अमित पंवार, नीतू पुंडीर, विनीता और आशीष का सराहनीय योगदान रहा । स्कूल प्रधानाचार्या डॉ० गरिमा वर्मा जी ने और स्कूल प्रबंधक श्री राजीव गर्ग जी ने बच्चों और अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की।।

Share
Now