Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

शादीशुदा महिला प्रेमी साथ हुई फरार.. बच्चे करते रहे इंतजार..

बक्सर के मुरार में शादीशुदा महिला प्रेमी संग फरार हो गई। हालांकि पति के सूचना पर पुलिस द्वारा पंडित दीनदयाल स्टेशन से प्रेमी के संग महिला को पकड़ लिया गया। हालांकि महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी।

महिला के चार बच्चे भी हैं जिसे वह कोर्ट के डिशीजन पर ही लेने को तैयार है। फिलहाल पुलिस महिला और उसके प्रेमी को पकड़ न्यायालय के आदेश पर पति को जेल तो वहीं महिला को अल्पवास गृह भेज दिया गया। घटना के बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति चीकेन का दुकान चला कर अपनी पत्नी और चार बच्चों का पालन पोषण करता था।

तीन दिन पहले पति रोजाना की तरह जब दुकान पर गया दोनों ने प्लान बनाया और महिला अपने शादीशुदा प्रेमी संग फरार हो गई। पति जब घर पहुंचा और जब पत्नी दिखाई नहीं दी, तो पति ने खोजने का पूरा प्रयास किया। इसके बाद स्थानीय थाना में पति ने केस दर्ज किया है।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में महिला से बात की गई तो उसने कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। पति के साथ में बहुत परेशानी है। बच्चों को भी कोर्ट देगा तो रखूंगी।

वहीं जब इसके प्रेमी से बात की गई तो उसने कहा कि मैं भी अपने साथ रखने के लिए राजी हूं। प्रेमी पहले से शादी होने के कारण बोला कि मैं दोनों के साथ रहूंगा। वहीं जब पीड़ित पति से बात की गई तो उसने कहा कि जब वो हमारे साथ नहीं रहना चाहती है, तो उसको हम कैसे रख सकते हैं। वह जाए उससे शादी करे या जो मर्जी करे हमारे चार बच्चे हैं चारों मेरे साथ ही रहेंगे।

Share
Now