NASA का बड़ा दावा- साल 2030 तक चंद्रमा पर रहने और काम करने लगेगा इंसान…..

NASA के एक बड़े साइंटिस्ट ने दावा किया है कि साल 2030 तक इंसान चंद्रमा पर जाकर रहने लगेगा. काम भी करेगा. मानकर चलिए यह काम बहुत कठिन नहीं है. लेकिन एक ही चीज सबको परेशान करेगी, वो होगी चंद्रमा तक की यात्रा. क्योंकि वहां तक आने-जाने में काफी मेहनत, तकनीक और लागत लगेगी.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के साइंटिस्ट का दावा है कि इंसान साल 2030 तक चंद्रमा की सतह पर रहने लगेंगे. काम करने लगेंगे. आर्टेमिस-1 (Artemis-1) मिशन के तहत चंद्रमा की तरफ छोड़े गए ओरियन स्पेसक्राफ्ट (Orion Spacecraft) प्रोग्राम के प्रमुख होवार्ड हू ने कहा कि हम 8 साल के अंदर चंद्रमा की सतह पर इंसानों को भेज देंगे. ये लोग जाएंगे और वहां पर साइंटिफिक प्रयोग करेंगे. 

नासा ने हाल ही में अपने ताकतवर स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट के जरिए ओरियन स्पेसक्राफ्ट को चंद्रमा की ओर भेजा है. ओरियन फिलहाल चंद्रमा के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. कई बार टलने के बाद यह लॉन्चिंग पिछले हफ्ते की गई. करीब 50 साल के बाद नासा चंद्रमा की ओर किसी इंसानी मिशन की शुरुआत कर रहा है. फिलहाल जो ओरियन स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा का चक्कर लगा रहा है, उसमें कोई इंसान नहीं है. लेकिन उसी स्पेसक्राफ्ट में इंसानों को चंद्रमा पर भेजा जाएगा. 

अभी ओरियन की यह जांच की जा रही है कि वह चंद्रमा तक जाकर, उसका चक्कर लगाकर, वापस धरती पर सही-सलामत लौटता है या नहीं. क्योंकि इसी स्पेसक्राफ्ट से एस्ट्रोनॉट्स को चंद्रमा तक भेजा जाएगा. अगर सबकुछ सही रहा तो 1972 के बाद पहली बार इंसानों को चांद पर भेजा जाएगा. इसमें एक महिला एस्ट्रोनॉट भी होगी. फिलहाल जो प्लान है, उसके मुताबिक एस्ट्रोनॉट्स को चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारा जाएगा. जहां पर वो एक हफ्ते बिताएंगे. इस दौरान चंद्रमा पर पानी की खोज की जाएगी. अगर पानी मिलता है तो चांद से मंगल के लिए रॉकेट लॉन्च किए जा सकेंगे. 

Share
Now