नैनीताल : एक हादसे से उजड़े छह परिवार , एक परिवार के तीन और दूसरे परिवार के दो सगे भाइयों की मौत, दो गांवों में पसरा मातम

नैनीताल के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत से छह परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में एक ही परिवार के तीन और दूसरे परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हुई है।

उत्तराखंड के नैनीताल के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत से छह परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में एक ही परिवार के तीन और दूसरे परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां शव पड़े देख चीखपुकार मच गई। बताया जा रहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो लोग हल्द्वानी में पीपलपानी में शामिल होने जा रहे थे।

छीड़ाखान हादसे में डालकन्या निवासी तुलसी प्रसाद, उनकी पत्नी रमा देवी और बेटे तरुण पनेरू की मौके पर ही मौत हो गई। एक बेटा योगेश पनेरू हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। तुलसी प्रसाद हल्द्वानी के होटल में काम करते थे और वह शुक्रवार को परिवार के साथ हल्द्वानी लौट रहे थे। इस दौरान हादसे में उनका परिवार उजड़ गया। हादसे में अधौड़ा निवासी दो सगे भाई शिवराज सिंह और नवीन सिंह की भी मौके पर मौत हो गई। दो जवान बेटों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे हर ग्रामीण की आंखें नम हो गईं। इनके अलावा, देवीदत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त, नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू, चालक राजेंद्र पनेरू (36) पुत्र लाल मणि पनेरू और धनी देवी (38) पत्नी रमेश चंद्र पनेरू निवासी डालकन्या की भी हादसे में मौत हुई है। इन चारों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

बाइक की खराबी ने ले ली दोनों भाइयों की जान

स्थानीय लोगों के मुताबिक अधौड़ा निवासी शिवराज सिंह और नवीन सिंह बाइक पर हल्द्वानी के लिए निकले थे। दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर पहले उनकी मोटर साइकिल खराब हो गई। इस पर उन्होंने कैंपर वाहन से लिफ्ट मांगी। इसके बाद वाहन में अपनी बाइक लादी और खुद भी सवार हो गए। कुछ दूर आगे जाकर ही वाहन खाई में गिर गया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर उनका वाहन खराब नहीं होता तो शायद उनकी जान बच जाती।

मासूम के सिर से उठा माता-पिता का साया

छीड़ाखान हादसे में घायल नौ वर्षीय योगेश पनेरु सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं और पीआईसीयू में भर्ती है। जबकि हादसे में योगेश के माता-पिता और छोटे भाई की मौत हो गई है। जिससे मासूम के सर से साया उठ चुका है।

शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे एम्बुलेंस छीड़ाखान हादसे में घायल योगेश को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची। योगेश के ताऊ घनश्याम पनेरू ने बताया कि सड़क हादसे में योगेश के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। योगेश के पिता तुलसी पनेरु मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि घायल के सिर में चोट लगी है। उसकी स्थिति गंभीर है। बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। इसमें अलग-अगल विभाग के चिकित्सक शामिल हैं।

एसडीएम धारी केएन गोस्वामी के अनुसार एसडीएम धारी प्रशासन की टीम समय से पहुंच गई थी। टीम ने भी रेस्क्यू अभियान में अपना काम किया। सड़क हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद हादसे के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। हमारी टीम रातभर घटनास्थल पर रही।

Share
Now